सिलीगुड़ी,26 दिसंबर (नि.सं.)। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से जरूरतमंदों में कंबल, साबुन और मास्क वितरित किये गये है।यह कार्यक्रम आज रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय से शुरू हुआ। बताया गया है कि उक्त सामग्रियां 11, 12, 16 व 17 नंबर वार्ड के जरूरतमंदों में वितरित किया जाएगा।
आज 17 नंबर वार्ड में करीब 60 निवासियों को कंबल, साबुन और मास्क वितरित किए गए।इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कृष्णभजन घोष,कार्यकारी समिति के सदस्य अमित सरकार,17 नंबर वार्ड कमिटी के सचिव संग्राम सिंह मित्र उपस्थित थे।बताया गया है कि ये सामग्रियां आने वालों दिनों में अन्य वार्डों के निवासियों में वितरित किये जायेंगे।