सिलीगुड़ी, 25 फरवरी (नि.सं.)। लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सेवियर्स केे तत्वावधान में सिलीगुड़ी शहर में दो दिवसीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस स्वास्थ्य मेले में भारतवर्ष के विभिन्न जगहों से लगभग 50 डॉक्टरों के शामिल होने की बात है। उक्त स्वास्थ्य मेला 27 और 28 फरवरी को इंदिरा गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा।
आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन में लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी सेवियर्स की ओर से डाॅक्टर शैलेश झा ने कहा गया कि वे लोग पहली बार स्वास्थ्य मेला का आयोजन कर रहे है। अभी भी सिलीगुड़ी में कुछ बीमारियों के लिए डॉक्टरों की कमी है।इस मेले में लगभग सभी विभागों के डॉक्टर मौजूद रहेंगे।आम लोग डॉक्टरों की सलाह मुफ्त में ले सकते हैं।साथ ही जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क दवाइयां भी प्रदान की जाएंगी।
स्वास्थ्य मेला दो दिनों तक सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।बताया गया है कि दूरदराज के चाय बागान से जो लोग आयेंगे उन लोगों को निःशुल्क दवा प्रदान करने के अलावा भोजन भी प्रदान किया जाएगा।मेले के अलावा वे लोग एक रक्तदान शिविर का आयोजन भी करेंगे।इसके अलावा कोराना परिस्थिति मेें सिलीगुड़ी समेत उत्तरबंगाल के जो लोग जरूरतमंदों के मदद हेतु अपना हाथ बढ़ाये थे उन्हें लायनरत्न से सम्मानित किया जाएगा।