इंडोर स्टेडियम में बने सेफ हाउस को लेकर वार्ड को-ऑर्डिनेटर ने लगाये कई आरोप, रंजन सरकार ने आरोपों को बताया निराधार

सिलीगुड़ी, 26 अगस्त (नि.सं.)। सेफ हासउ बनाने को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था। सभी बाधाओं को पार कर सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस शुरू होते ही फिर से कुछ स्थानीय लोगों ने कई शिकायतें की है।


सेफ हाउस के कार्य को लेकर वार्ड को-ऑर्डिनेटर व प्रशासक मंडली के सदस्य शररेंदु चक्रवर्ती (जय) ने क्षोभ प्रकट की है। वहीं,जिला तृणमूल अध्यक्ष रंजन सरकार ने कहा कि कोरोना को लेकर भ्रम पैदा करने के लिये उन लोगों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए।आज सुबह, कुछ स्थानीय लोग इंडोर स्टेडियम के सामने जमा हुए। जहां शरदेंदु चक्रवर्ती भी मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि वे सबकी नेतृत्व कर रहे थे। परिस्थिति को संभालने के लिये सिलीगुड़ी पुलिस मौके पर पहुंची। शरदेंदु चक्रवर्ती ने आरोप लगाते हुए कहा कि सेफ हाउस के कचरे के लिये बाहर में प्लास्टिक रखा जा रहा है। लेकिन, उस कचरे को समय पर संग्रह नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं एम्बुलेंस रात में मरीजों को लेकर आती है और गेट के सामने छोड़ कर चली जाती है। वहीं, गेट खोलने पर देरी होने पर मरीज इलाके में घूमते नजर आते है।


हालांकि, रंजन सरकार ने उनके सभी आरोपों को निराधार बताया है। रंजन सरकार ने कहा कि इन आरोपों के जरिये लोगों को गुमराह किया जा रहा है।उन्होंने यह भी कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली द्वारा ऐसा कार्य करना अनैतिक है।

बताया गया है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के साथ एक कंपनी के समझौते के अनुसार उन लोगों को यह कचरे को संग्रह करने की जिम्मेदारी है। वहीं,शररेंदु चक्रवर्ती का कहना है कि मुझे नहीं पता कि उक्त कचरे को साफ करने की जिम्मेदारी किसकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *