सिलीगुड़ी, 23 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस बनाया जाएगा। इस सेफ हाउस में बिना लक्षण वाले कोरोना के मरीजों को रखा जायेगा।यह जानकारी महकमा शासक सुमंत सहाय ने दी है। वहीं, दूसरी तरफ इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस बनाने को लेकर स्थानीय लोगों में क्षोभ देखा गया है।
स्थानीय लोग का कहना है कि इंडोर स्टेडियम में किसी भी हातल में सेफ हाउस बनाने नहीं देंगे। स्थानीय लोगों ने आज इसके प्रतिवाद में इंडोर स्टेडियम के सामने विरोध विरोध प्रदर्शन किया। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस एवं सिलीगुड़ी महकमा शासक सुमंत सहाय पहुंचे।
इसके बाद सुमंत सहाय ने स्थानीय लोगों से बातचीत की।स्थानीय लोगों का कहना है कि इंडोर स्टेडियम में सेफ हाउस बनाने के लिए सटिक बुनियादी ढांचा नहीं है, जिसके चलते उन्हें समस्या हो सकती है। दूसरी ओर, महकमाशासक ने कहा सभी बुनियादी ढांचे के साथ ही यहां 100बेडों का सेफ हाउस बनाया जाएगा