सिलीगुड़ी, 28 सितंबर (नि.सं)। इनर व्हील क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी उत्तरायण ने भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी के सीमा शुल्क कार्यालय संलग्न इलाके में आम लोगों के लिए पेयजल फिल्टर का उद्घाटन किया है।
नक्सलबाड़ी सीमा शुल्क विभाग के उपायुक्त एल.टी. शेरपा ने बुधवार को संयंत्र का उद्घाटन किया। उनके साथ सिलीगुड़ी के इनर व्हील क्लब ऑफ़ सिलीगुड़ी उत्तरायण अध्यक्ष पूजा अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, हांडरू उरांव, कृष्णा राय और अन्य मौजूद थे।
इस मौके पर पूजा अग्रवाल ने कहा कि यह पेयजल फिल्टर आम साधारण लोगों और विभिन्न वाहनों के चालकों की प्यास बुझाने में मदद करेगा।