सिलीगुड़ी, 5 फरवरी (नि.सं.)। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) में नर्स के अपमान का एक मामला सामने आया है। जिसके बाद नर्सों के एक समूह ने ऑन-ड्यूटी डॉक्टर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। घटना 27 जनवरी की बताई गई है। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के प्रसूति विभाग में ड्यूटी पर मौजूद एक नर्स ने प्रसूति संबंधी समस्या को लेकर एक डॉक्टर को कॉल बुक दिया। कॉल बुक में डॉक्टर और नर्स के बीच विचारों का आदान-प्रदान हुआ। जिसके बाद कॉल बुक में ड्यूटी पर मौजूद नर्स को इडियट लिख दिया गया। मामला सामने आने पर नर्स नाराज हो गई। आज एक बार फिर नर्सों ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल अधीक्षक संजय मल्लिक से मिली। नर्सों ने इस घटना में कौन शामिल है इसकी जांच की मांग की। सारा घटनाक्रम सुनने के बाद सुपर संजय मल्लिक ने जांच का आश्वासन दिया है।
उत्तर बंगाल, समाचार, सिलीगुड़ी
एनबीएमसीएच में नर्स का अपमान, नर्सों का प्रदर्शन
05
Feb
Feb