सिलीगुड़ी, 07 जुलाई (नि.सं.)।रेलवे के निजीकरण समेत पेट्रोलियम प्रदार्थ की आसमान छूती मूल्यवृद्धि के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस ने राज्यव्यापी आंदोलन का आहवान किया है।
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के नीतियों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन 6 जुलाई से 13 जुलाई तक चलेगा। इसी कड़ी में मंगलवार को आइएनटीटीयूसी एनजेपी लोकल कमिटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया है।
आज जलपाईगुड़ी व दार्जिलिंग जिले के विभिन्न स्टेशनों में विरोध प्रदर्शन किया गया। एनजेपी स्टेशन में आयोजित धरना प्रदर्शन में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव भी शामिल हुए। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशनुसार राज्यव्यापी आंदोलन कार्यसूची का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को जनविरोधी फैसले को वापस लेना होगा नहीं तो आने वाले समय में आंदोलन को तेज कर दिया जाएगा।