सिलीगुड़ी,12 जनवरी (नि.सं.)। नगर निगम के 46 नंबर वार्ड से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार दिलीप बर्मन के समर्थन में आज आईएनटीटीयूसी जिला अध्यक्ष निर्जल दे ने चुनाव प्रचार किया। ढाक की ताल में रेगुलेटेड मार्केट में घूम-घूम कर दिलीप बर्मन ने चुनाव प्रचार किया।
निर्जल दे ने रेगुलेटेड मार्केट के मजदूर और गद्दी मालिकों से दिलीप बर्मन को समर्थन में मतदान करने की अपील किया। वहीं, इस मौके पर दिलीप बर्मन ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें अच्छा समर्थन मिल रहा है। ढाक शुभ कार्य का संकेत होता है।
इसलिए वे लोग ढाक बजाकर चुनाव प्रचार कर रहे है। वहीं, उन्होंने कहा कि कुछ लोग टिकट नहीं मिलने से पार्टी से नाराज है। इससे कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। वहीं, निर्जल दे ने कहा कि वे कई दिनों से दिलीप बर्मन के समर्थन में चुनाव प्रचार कर रहे है। लोगों का अच्छा समर्थन मिल रहा है। इस बार सिलीगुड़ी नगर निगम में तृणमूल कांग्रेस बोर्ड बनाएगी।