माटीगाड़ा स्थित भाजपा सांसद के घर के सामने आईएनटीटीयूसी का प्रदर्शन

सिलीगुड़ी, 4 फरवरी (नि.सं.)। उत्तर में बंगाल के तीन जिलों में चाय बगान मजदूरों की समस्या को लेकर तृणमूल श्रमिक संगठन की तरफ से 10 दिन व्यापी आंदोलन का आगाज किया गया है। इसी क्रम में आंदोलन के 9वें दिन आज आईएनटीटीयूसी श्रमिक संगठन ने माटीगाड़ा स्थित दार्जिलिंग के भाजपा सांसद के घर के सामने मंच बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।


आईएनटीटीयूसी के प्रदेश अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी और दार्जिलिंग जिला आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष निर्जल दे की नेतृत्व में चाय बगान श्रमिकों के पीएफ सहित अन्य मुद्दा को सामने रख कर विरोध प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी उत्तर बंगाल के तीन जिला जलपाईगुड़ी, अलीपूरद्वार और दार्जिलिंग जिलों में भाजपा सांसद, विधायकों के घरों के सामने आंदोलन शुरू किया है।

इसमें जलपाईगुड़ी, अलीपूरद्वार में आंदोलन होने के बाद आज सिलीगुड़ी में दार्जिलिंग जिला सांसद राजू बिष्ट के आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के आईएनटीटीयूसी प्रदेश अध्यक्ष ऋतब्रत बनर्जी ने उत्तर बंगाल के सभी जिलाध्यक्षों सहित स्थानीय नेताओं के साथ केंद्र सरकार पर जमकल निशाना साधा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *