आईअनटीयूसी के दो गुट को लेकर रेगुलेटेड मार्केट में माहौल गर्म, आईएनटीटीयूसी के जिला नेतृत्व पर आपसी कलह को बढ़ाने का लगा आरोप

सिलीगुड़ी,24 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी की सबसे बड़ी कच्चे माल की मंडी रेगुलेटेड मार्केट में इन दिनों व्यवसाय से ज्यादा राजनीति चल रही है। आईएनटीटीयूसी की दो गुट होने के कारण इस मार्केट में सामानों के दामों के कारण नहीं बल्कि आपसी कलह की वजह से माहौल गर्म है। अक्सर यहां पर एक गुट द्वारा गद्दी में मजदूर रखने को लेकर तो कभी दूसरे गुट द्वारा गद्दी में पहले से काम कर रहे मजदूर को निकालने को लेकर हंगामा होता है। जिसका सीधा असर मंडी के मजदूर और व्यवसायी पर पर रहा है।


बताया गया है कि रेगुलेटेड मार्केट के आईएनटीटीयूसी श्रमिक के नेता उमाशंकर यादव ने कुछ समय पहले मार्केट के फल गद्दी में 6 मजदूरों को काम पर रखा था। लेकिन श्याम यादव के गुट ने उन 6 मजदूरों को काम से निकाल दिया। इसके बाद एक बार फिर उमाशंकर यादव और श्याम यादव का गुट आमने सामने आ गया है। जानकारी के अनुसार गत शनिवार को उमाशंकर गुट ने उनके मजदूर को काम से निकालने के प्रतिवाद में मार्केट में प्रदर्शन करते हुए आंदोलन की धमकी दी थी। इस बीच आज सुबह एक बार फिर दोनों गुटों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी।

इधर, स्थिति को संभालने के लिये प्रधान नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान उमाशंकर गुट के तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। जिसके प्रतिवाद में उमाशंकर गुट के लोगों ने थाने में आईएनटीटीयूसी का झंडा लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।


इस दौरान उमाशंकर ने रोष जताते हुए कहा कि रेगुलेटेड मार्केट में तृणमूल कांग्रेस की आईएनटीटीयूसी श्रमिक संगठन के जो दो गुट बन गए है। इसके लिये जिला नेतृत्व ही जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि उन्हें करीब सात महीने पहले कमिटी का सेक्रेटरी बनाया गया था। फिर श्याम यादव इस कमिटी में कहां से आ गया है। उनका आरोप है कि बार बार जिला नेतृत्व को इस आपसी कलह को मिटाने के लिए कहां गया है। बावजूद जिला नेतृत्व कुछ नही कर रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *