सिलीगुड़ी,15 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी रेगुलेटेड मार्केट में आज आईएनटीटीयूसी की एक सभा आयोजित की गई थी। लेकिन सभा शुरू होने से पहले ही अचानक हंगामा शुरू हो गया। देखते – देखते कुछ लोगों ने कुर्सियां फेकना और तोडना शुरू कर दिया। जिससे रेगुलेटेड मार्केट में उत्तेजना फैल गई। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही प्रधान नगर थाना से विशाल पुलिस वाहिनी मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण किया।
वहीं, घटना का आरोप आईएनटीटीयूसी के दूसरे गट पर लगा है। जिसका नेतृत्व श्याम यादव करते है। घटना के बाद यह साफ़ हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस समर्थित श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी दो खेमों में बटे है।
वहीं, इस घटना पर दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष पापीया घोष ने कहा कि दुसरी पार्टी के कुछ लोग इस तरह की घटना को अंजाम दे कर दो भाईयो के बीच मनमोटाव पैदा करने की कोशिश की है।
जबकि आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष निर्जल दे ने कहा कि कुछ बाहरी गुंडों द्वारा संभा को भंग करने की कोशिश की गई है। जिन लोगों ने इस तरह की हड़कत की है उन लोगो का पार्टी के साथ कोई रिश्ता नही है। वे लोग कभी पार्टी का हिस्सा नही थे। वे लोग पुलिस प्रशासन से इन गुंडो पर कारवाई करने की मांग किया।