सिलीगुड़ी, 7 अप्रैल (नि. सं.)।पूर्वोत्तर भारत के महत्वपूर्ण एनजेपी रेलवे स्टेशन का बहुत जल्द कायाकल्प होने जा रहा है। जिससे हॉकरों हटा दिया गया है। रेल विभाग को अविलंब इनका पुनर्वास कर नया व्यवसाय करने का मौका देना चाहिए। आईएनटीटीयूसी एनजेपी शाखा ने आज रेलवे अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपकर यह मांग की।
बताया गया है कि आईएनटीटीयूसी अध्यक्ष सुजॉय सरकार के नेतृत्व में एनजेपी पार्टी कार्यालय से एक रैली निकाली गई। इस रैली में हॉकर शामिल हुए। उन्होंने प्रदर्शन कर रेलवे एडीआरएम को एक ज्ञापन सौंपा।
आईएनटीटीयूसी के अध्यक्ष सुजॉय सरकार ने कहा कि जिस तरह से विकास के नाम पर हॉकरों को हटाया जा रहा है। उसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।उन्होंने मांग की कि रेल विभाग अविलंब हटाए गए हॉकरों के पुनर्वास की व्यवस्था करे।