सिलीगुड़ी, 5 नवंबर (नि.सं.)। एनजेपी के राजाहोली में दादागिरी के कारण एक व्यक्ति की हत्या के बाद अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग में आईएनटीटीयूसी टाउन ब्लॉक 3 ने सोमवार रात को एनजेपी थाने में एक ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञात हो कि पिछले शुक्रवार को एनजेपी के राजाहोली इलाके में दादागिरी टैक्स नहीं मिलने पर मोहम्मद जुहुरी नामक एक व्यक्ति की पिटाई करने आरोप इलाके के कुछ युवकों के खिलाफ उठे थे। कुछ युवकों ने उक्त व्यक्ति से 500 रुपये की मांग की थी। रूपए न देने पर विवाद शुरू हो गया था। इसके बाद मोहम्मद जुहुरी के परिवार और युवक के बीच हाथापाई हो गई। पिटाई से मोहम्मद जुहुरी गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद उसे बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस बीच घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी। हालांकि, सभी आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आईएनटीटीयूसी टाउन ब्लॉक 3 के सदस्यों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग में कल रात एनजेपी थाने में पहुंचे और एक ज्ञापन भी सौंपा।