सिलीगुड़ी,17 अक्टूबर (नि.सं.)। आईएनटीटीयूसी ऑफिस में तोड़-फो़ड़ की घटना में आरोपियों को गिरफ्तारी करने की मांग में आईएनटीटीयूसी के कार्यकर्ताओं ने एनजेपी थाने में विरोध प्रदर्शन किया है।
उल्लेखनीय है कि कल एनजेपी परिसर में राजनीतिक संघर्ष हुआ था।आरोप है कि कुछ तृणमूल समर्थकों ने एनजेपी स्टेशन के कार्यरत श्रमिकों पर हमला किया था। इस घटना में दो लोग घायल हो गए थे। वहीं, तृणमूल कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि भाजपा और रेलवे के अस्थायी कर्मचारियों ने आईएनटीटीयूसी कार्यालय में तोड़ फोड़ की थी।
घटना के बाद परिस्थिति को नियंत्रित करने के लिये एनजेपी थाने की विशाल पुलिस बाहिनी घटनास्थल पहुंची।पुलिस ने इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया था। तृणमूल कांग्रेस का कहना है कि 24 घंटे बाद भी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
इस लिये आज आईएनटीटीयूसी नेता प्रसेनजीत राय और अरूप रतन घोष के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की मांग में एनजेपी थाने में विरोध प्रदर्शन किया गया। आईएनटीटीयूसी नेता अरूप रतन घोष ने कहा कि भाजपा एनजेपी को अशांत करना चाहती है। जिसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।