सिलीगुड़ी, 24 मई (नि.सं.)। आईपीएल मैच पर सट्टा बाजार चलाने वालों का एक बार फिर पर्दाफाश करते हुए सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विनोद मंडल है। आपको बता दें कि गत 18 मई को आईपीएल सट्टेबाजी मामले में सिलीगुड़ी थाना की पुलिस ने अभियान के दौरान बागराकोट इलाके में एक मीट दुकान में चल रहे ऑनलाइन जुआ का भांडाफोड़ किया था।
इस दौरान पुलिस ने एमडी सरफराज और एमडी नफीज आलम को गिरफ्तार किया था। इधर, एमडी सरफराज को रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ के दौरान आरोपी का साथी विनोद मंडल का नाम सामने आया।
जिसके बाद बीती रात सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत वाईएमए माठ से विनोद मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। जिसमें ऑनलाइन जुआ एप पर लाखों रूपये के ट्रांजेक्शन होने के सबूत पुलिस को मिले है। इस बीच 5 दिनों की पुलिस रिमांड के बाद आज एमडी सरफराज के साथ ही विनोद मंडल को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।