सिलीगुड़ी,14 मई (नि.सं.)। ICSE की 10वीं और ISC की 12वीं की परीक्षा के नतीजे आज घोषित हुए है। जहां सिलीगुड़ी के शुभम कुमार अग्रवाल ने ISC की 12वीं की परीक्षा में 99.75 अंक के साथ पूरे देश में किया टॉप किया। शुभम सेंट जोसेफ स्कूल का छात्र है। रविवार दोपहर वो वेब सीरीज देख रहा था। लेकिन दोपहर में जब परीक्षा का परिणाम प्रकाशित हुआ। तो स्वाभाविक रूप से प्रथम स्थान पर अपना नाम देखकर उसे आश्चर्य हुआ। शुभम ने बताया कि वो भविष्य में यूपीएससी की तैयारी करना चाहता है।लेकिन इससे पहले वो कानून की पढ़ाई करना चाहता है। इधर,आज दोपहर रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद शुभम स्कूल गया। इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे बधाई दी। शुभम सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 26 के गौशाला मोड़ संलग्न इलाके का रहने वाला है। दूसरी तरफ, बेटे की इस सफलता से पूरा परिवार गर्व महसूस कर रहा है। पूरा परिवार बेहद खुश है।
