आईएससी की 12वीं की परीक्षा में राज्य में चौथे स्थान पर रही बेलाकोवा की रिया मोहता, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

राजगंज 15 मई (नि.सं.)। बेलाकोवा की रिया मोहता ने आईएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा में राज्य में चौथा स्थान प्राप्त किया है। जलपाईगुड़ी के निजी इंग्लिश मीडियम होली चाइल्ड स्कूल की छात्रा रिया ने 99 फीसदी अंक हासिल किए हैं। उनका स्कोर 396 है।


रिया राजगंज ब्लॉक अंतर्गत बेलाकोवा के बाबूपाड़ा इलाके की निवासी है। रिया बाबूपाड़ा के व्यवसायी हरि मोहता और रेखा मोहता की बेटी हैं। रिया ने कहा है कि वह यूपीएससी की तैयारी कर भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं। इस सफलता के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिया को बधाई दी है।

इसके अलावा रविवार को राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने रिया के घर आए और बधाई संदेश दिया। वहीं, राजगंज थाने के आईसी पंकज सरकार और बेलाकोवा चौकी के ओसी बुद्धदेव घोष ने आकर बधाई दी। स्थानीय निवासी उसकी सफलता से खुश हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibom