सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी इस्कॉन की ओर से आनंदपुर चाय बागान में जरूरतमंदों में कंबल और गर्म वस्त्र वितरित किए गये है। बताया गया है कि आज करीब सैकड़ों लोगों को गर्म वस्त्र और कंबल दिये गये है।
इस अवसर पर इस्कॉन के जनसंपर्क अधिकारी नामकृष्ण दास, अध्यक्ष अखिल आत्मप्रिय दास, डाॅक्टर सरित कुंडू और समेत अन्य लोग उपस्थित थे।