सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (नि.सं.)। सड़क पर कब्जा कर व्यवसा किया जा रहा है। जिसके चलते लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के समस्याओं को देखते हुए इलाके को जाम मुक्त बनाने के लिए 5 नंबर बोरो की चेयरपर्सन प्रीतिकना विश्वास और 40 नंबर वार्ड के पार्षद मुन्ना प्रसाद सड़कों पर उतरे है।
बताया गया है कि 40 नंबर वार्ड अंतर्गत इस्कॉन रोड सिलीगुड़ी की सबसे व्यस्त सड़क है। इलाके में कई दुकानें हैं। कई व्यवसायी सड़क पर कब्जा कर व्यवसा कर रहे हैं। इतना ही नहीं कई लोग नालों पर व्यवसा कर रहे हैं। जिसके कारण इलाके में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। 5 नंबर बोरो की चेयरपर्सन प्रीतिकना विश्वास व पार्षद मुन्ना प्रसाद आज सड़कों और नालों से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सड़कों पर उतरे।
उन्होंने व्यवसायियों को सड़क के अतिक्रमण को हटाने का आदेश दिया। चेयरपर्सन प्रीतिकना ने कहा कि अगले 7 दिनों के भीतर सड़क पर अतिक्रमण नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की भी सलाह दी।