इस्लामपुर,6 अगस्त (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाना अंतर्गत अलीगंज इलाके में एक अज्ञात महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गयी।
बताया गया है कि गुरूवार रात को स्थानीय लोगों ने अलीगंज इलाके में रेलवे लाइन के किनारे महिला का शव देखा। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी। खबर मिलते ही रेलवे अधिकारी और इस्लामपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि ट्रेन की चपेट में आने से उक्त महिला की मौत हुई होगी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए इस्लामपुर अस्पताल में भेज दिया है और पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।