फांसीदेवा,3 अक्टूबर (नि.सं.)। इलाज में लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत के बाद फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल में तनाव का माहौल देखा गया। बताया गया है कि सोमवार रात को एक युवक की करंट लगने पर उसे उसे फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। आरोप है कि वहां मरीज का जल्दी इलाज नहीं किया गया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद अस्पताल में काफी तनाव देखा गया।
मृतक का नाम था मसिर अली। वह फांसीदेवा के चटहाट का रहने वाला था।मृतक के परिवार वालों का आरोप है कि युवक हाईटेंशन लाइन के नीचे पेड़ काटते वक्त करंट की चपेट में आ गया। युवक को अस्पताल लाने के बाद अस्पताल कर्मियों ने उसे रोका। बाद में मरीज की मौत हो गई। मृतक के पिता मोहम्मद अब्दुल ने कहा कि समय पर इलाज हुआ तो उसे बचाया जा सकता था।वहीं, सूचना मिलने के बाद फांसीदेवा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। बाद में शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा।
खबर पाकर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के कर्माध्यक्ष आईनुल हक मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इलाज में लापरवाही लापरवाही हुई है। इस बीच जब फांसीदेवा ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरुणभ दास से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।