इस्लामपुर,8 जनवरी (नि.सं.)। इस्लामपुर पुलिस ने बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करने में कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने इस घटना में चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी की पांच बाइक बरामद की हैं।
गुप्त सूत्रों के आधार पर इस्लामपुर पुलिस ने अभियान चलाकर तीनपुल से 2 बलंचा से 1, जीवन मोड़ से 1 और डांगापाड़ा से 1 बाइक बरामद की है।उल्लेखनीय है कि पुलिस ने बाइक चोरी में शामिल होने के आरोप में मोहम्मद जफर और मोहम्मद मुशर्रफ को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनसे पूछताछ के बाद पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया।