इस्लामपुर, 8 जनवरी (नि.सं.)। ‘आर नय अन्याय’ के नारे को सामने रख आज भाजपा उत्तर दिनाजपुर ओबीसी मोर्चा की ओर से इस्लामपुर में एक बाइक रैली निकाली गयी।
इस दौरान भाजपा के उत्तर दिनाजपुर जिला अध्यक्ष विश्वजीत लाहिड़ी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष बापी पाल, ड्रेडर्स सेल के सह-संयोजक सुमन चौधरी और ओबीसी मोर्चा के उत्तर दिनाजपुर जिला अध्यक्ष अजीत कर पाल समेत अन्य नेता मौजूद थे।
आज विश्वजीत लाहिड़ी ने कहा कि पूरे देश में ओबीसी समुदाय की संख्या 47 प्रतिशत है।केंद्र से ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है जबकि राज्य में आरक्षण केवल 7 प्रतिशत है।इस अन्याय के विरोध में आज उक्त विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया है।