इस्लामपुर, 2 फरवरी (नि.सं.)। इस्लामपुर थाना अंतर्गत डिमरुल्ला बाईपास पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गयी। पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार एक ट्रैक्टर में पांच श्रमिक जा रहे थे।
ट्रैक्टर तेज गति में होने के कारण अचानक एक श्रमिक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया।ट्रैक्टर के पिछले पहिये के चपेट में आने से श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस घटनासथल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस पूरे घटना की जांच शुरू कर दी है।