इस्लामपुर, 16 मई (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाना अंतर्गत धनतला इलाके में 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक लाॅरी और एक पिकअप वैन की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार आज एक पिकअप वैन सिलीगुड़ी से रायगंज की ओर जा रही थी। तभी इस्लामपुर थाना अंतर्गत धनतला इलाके में 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी एक लॉरी को पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। जिसके चलते पिकअप वैन के चालक व दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बरामद किया। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही इस्लामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में लेकर गये। हालांकि, घायलों की पहचान नहीं पाई पाई है। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।