इस्लामपुर, 3 दिसंबर (नि.सं.)। इस्लामपुर थाना अंतर्गत जगतगांव के काचारीगछ में एक युवक और एक महिला का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके मेें सनसनी फैल गयी।स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इलाके के निवासी उक्त युवक का दो बच्चों की मां के साथ संबंध था।
दोनों परिवार के सदस्यों को इस बारे में कुछ नहीं पता था।दोनों परिवार के लोग उनके रिश्ते को नहीं माने सोचकर कल देर रात को उक्त युगल ने काचारीगछ के पास एक चाय बागान में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद पोस्टमार्टम के लिये इस्लामपुर महकमा अस्पताल भेज दिया। पुलिस पूरी घटना की जांच शुरू कर दी है।