इस्लामपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का उद्घाटन

इस्लामपुर, 23 जुलाई (नि.सं.)। इस्लामपुर नगर पालिका के नगर प्रशासक कन्हैयालाल अग्रवाल ने इस्लामपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट का उद्घाटन किया।


इस दौरान उनके साथ उत्तर दिनाजपुर जिले के सीएमओएच कार्तिक चंद्र मंडल, महकमाशासक सप्तर्षि नाग, इस्लामपुर महकमा अस्पताल के अधीक्षक सूरज सिन्हा सहित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। कन्हैयालाल अग्रवाल ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन से इस्लामपुर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की कई समस्याओं का समाधान होगा। बाकी और जो समस्याएं है उसे जल्द से जल्द समाधान करने के लिये सीएमओएच से बातचीत की जायेगी।

वहीं, उत्तर दिनाजपुर जिले के सीएमओएच कार्तिक चंद्र मंडल ने कहा कि उत्तर दिनाजपुर जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। हालांकि, हम कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए तैयार हैं और इसलिए यह की पहल है। इससे आम लोगोें को काफी फायदा होगा।


महकमाशासक सप्तर्षि नाग ने कहा कि यह ऑक्सीजन प्लांट प्रतिदिन 100 ऑक्सीजन सिलेंडर भरने की क्षमता रखता है। इससे मरीजों को काफी सुविधा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *