इस्लामपुर, 9 अगस्त (नि.सं.)। पूरे देश के साथ-साथ इस्लामपुर व चोपड़ा समेत ब्लाॅक के विभिन्न इलाकों में आज विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। आज आदिवासी संगठन की ओर से इस्लामपुर दमकल केंद्र संलग्न इलाके में सिधु व कानू की मूर्ती के पास विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया।
संगठन के इस्लामपुर ब्लॉक सचिव जेसकेल हासदा ने कहा कि आदिवासी समुदाय को अभी भी कई अधिकार नहीं मिले हैं।उन्होंने पूरे देश के आदिवासियों से आज के इस विशेष दिन में एकजुट होकर अधिकारों के लिए संघर्ष का संदेश दिया।
दूसरी ओर,चोपड़ा में भी विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। आज अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद की ओर से चोपड़ा ब्लॉक के माझियाली अचंल के देवीझोरा बटतला मोड़ पर विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया।इस दौरान पहले राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। बाद में संगठन का झंडा फहरा कर शहीदों के तस्वीरों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम शुरू किया गया।