सिलीगुड़ी,1 मार्च (नि.सं.)। एनजेपी रेलवे स्टेशन पर खड़ी सिलचर-सिकंदराबाद ट्रेन के जनरल बॉगी से डीआरआई की सिलीगुड़ी यूनिट ने सोने के बिस्कुट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम शेख अकबर अली (35) और जाकिर हुसैन शेख (40) है। ये दोनों हावड़ा के निवासी है। डीआरआई पक्ष के वकील रतन बनिक ने कहा कि डीआरआई की सिलीगुड़ी यूनिट ने गुप्त सूचना पर एनजेपी स्टेशन पर सिलचर-सिकंदराबाद ट्रेन के जनरल बॉगी में अभियान चलाकर संदेह के आधार पर शेख अकबर अली और जाकिर हुसैन शेख को हिरासत में लिया। जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनकी कमर, पेंट के पॉकेट और ट्रॉली से सोने के दस पीस बिस्कुट बरामद हुए।
जिसका कोई वैध कागजात नहीं दिखाने पर डीआरआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बरामद सोने का कुल वजन 1 किलो 165 ग्राम आंकी गई है। जिसका बाजार मूल्य 72 लाख 98 हजार 725 रुपये आंकी गई है। उन्होंने कहा कि यह सोना इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर से नॉर्थ ईस्ट के रास्ते सिलीगुड़ी से होते हुए कटक में तस्करी होने वाली थी। आज गिरफ्तार दोनों तस्करों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। जबकि बचाव पक्ष के वकील अखिल विश्वास ने कहा कि डीआरआई ने उनके मुवक्किल को गलत मामले में फंसाया गया है। डीआरआई अदालत में जब्त सोने को विदेशी सोना साबित नही कर पाई। जिस वजह से उनके मुवक्किल को बेल मिल गया है।