जलपाईगुड़ी, 22 मार्च(नि.सं.)। सीमेंट लदे ट्रक ने एक 4 वर्षीय मासूम बच्चे को कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद शनिवार को जलपाईगुड़ी के नयापाड़ा इलाके में तनाव का माहौल देखा गया। मृत बच्चे का नाम रवि राउत (4)है।
मिली जानकारी के अनुसार आज नयापाड़ा प्राथमिक स्कूल के सामने सीमेंट लदे ट्रक ने एक बच्चे को कुचल दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को जब्त किया। इसी बीच आक्रोशित भीड़ ने जलपाईगुड़ी-सिलीगुड़ी राजकीय सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया। दूसरी ओर, खबर पाकर कोतवाली थाने पुलिस और ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य करने का काम शुरू किया।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज स्थानीय कोल्ड स्टोरेज में आलू भंडारण के लिए आलू लदी गाड़ियों की भीड़ काफी थी। हादसा भीड़ की वजह से हुआ है। स्थानीय नयापाड़ा जूनियर स्कूल के शिक्षक अभिजीत दासगुप्ता ने कहा कि विद्यार्थि हर दिन स्कूल आते हैं। आज एक सीमेंट लदी ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया।