इलाके में नहीं पहुंचा पानी, लोगों ने पंचायत सदस्य को कार्यालय में बंद कर किया प्रदर्शन

बागडोगरा,19 अक्टूबर (नि.सं.)। चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल कांग्रेस से चुनाव जीत चुके पंचायत सदस्य उज्जवल शर्मा ने बागडोगरा सुकांत नगर के डारागांव इलाके में पेयजल पहुंचने का आश्वासन दिया था। चुनाव जीतने के करीब दो माह बीत जाने के बावजूद इलाके में पानी नहीं पहुंचा है। इस लिये आज स्थानीय निवासियों ने अपर बागडोगरा ग्राम पंचायत कार्यालय में पंचायत सदस्य उज्ज्वल शर्मा को बंद कर विरोध प्रदर्शन किया।


इलाकावासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पंचायत सदस्य उज्ज्वल शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान इलाके में पानी की आपूर्ति करने का वादा किया था। हालांकि, इलाके में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। इस वजह से वे आज विरोध में शामिल हुए है। वहीं, घटना की खबर मिलते ही बागडोगरा पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद स्थानीय निवासियों ने ग्राम पंचायत के उप प्रधान से चर्चा की।

पंचायत सदस्य उज्जवल शर्मा ने कहा कि पंचायत सदस्य उज्जवल शर्मा ने कहा कि हमने पीएचई कार्यालय से बात की है। इधर,उप प्रधान संजीत महतो ने कहा कि पीएचई कार्यालय को सूचित कर दिया गया है और अगले 48 घंटे में पानी उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके बाद अगर पानी नहीं मिला तो पीएचई कार्यालय में जायेगे। विरोध प्रदर्शन के कारण कार्यालय के कर्मचारी फंस गए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *