सिलीगुड़ी, 28 मई (नि.सं.)। आज बंगालियों का विशेष त्यौहार जमाई षष्ठी है। कोविड -19 की असर इस बार जमाई षष्ठी पर भी पड़ा है। शहर के अधिकांश बाजारों में इसका असर दिख रहा है। वहीं, मिठाई की दुकानों में कोई खरीद नहीं दिख रहा है।
बंगालियों के किसी भी त्यौहार में मिठाई रहता ही है। हालांकि, लॉकडाउन की वजह से इस बार कई दामाद अपने ससुराल नहीं आ पा रहे हैं। इस वजह से मिठाई और दही की नाममात्र खरीदारी हो रही है।
मिठाई व्रिकेता ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से दामाद ससुराल नहीं आ पा रहे हैं। दूसरी तरफ बंद से आर्थिक स्थिति भी कोई खास नहीं है। जिस वजह से इस बार जमाई षष्ठी पर मिठाई दुकान में बिक्री ज्यादा नहीं है।