सिलीगुड़ी, 29 अप्रैल (नि.सं.)। आईसोलेशन वार्ड समेत कई मांगों के समर्थन में डीवाईएफआई की एनजेपी फूलबाड़ी शाख ने रेलवे अस्पताल के अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। संगठन के सदस्यों ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भयानक रूप ले लिया है।
इस स्थिति मेें कहीं बेड नहीं है तो कहीं ऑक्सीजन की किल्लत देखी जा रही है। उन्हें डर है कि आने वालों दिनों में और अधिक भयानक परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।
इस परिस्थिति में एनजेपी रेलवे अस्पताल में 50 बेड के आइसोलेशन वार्ड और ऑक्सीजन व्यवस्था सहित कोरोना उपचार से संबंधित कई मांगों के समर्थन मेें रेलवे अधिकारी को उक्त ज्ञापन सौंपा गया है।