इस दिवाली पानी वाले दीयों से करें घर को रोशन, लोग अपने घरों को सजाने के लिए जमकर खरीद रहे दीये

सिलीगुड़ी,14 अक्टूबर (नि.सं.)। दिवाली को लेकर सिलीगुड़ी के बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। शहर के अलग-अलग इलाकों में दीये और लाइट्स की दुकानें भी सज गई हैं। वहीं, खरीदारीयों के कारण बाजारों में रौनक भी दिखने लगी है।


हर साल दिवाली के मौके पर नये-नये सामान देखने को मिलते है। जिसमें से कुछ काफी लोकप्रिय हो जाते है। सिलीगुड़ी के बाजारों में इस बार भी कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। जो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है।

दरअसल इस बार बाजार में ऐसे दीये आए हैं, जिसके लिए महंगे तेल की जरूरत नहीं है। जी हां! ये दिए तेल से नहीं, बल्कि पानी से जलाए जलते हैं। केवल एक चम्मच पानी से घंटों तक यह दीया जलेगा। सबसे खास बात ये कि पानी से जलने वाला यह दीया अब सिलीगुड़ी बाजार में भी उपलब्ध है। एक तरफ इस दिए को लेकर कई लोगों में हैरानी है। तो दूसरी तरफ कई लोग दिए को खरीदकर अपने घर ले जा रहे है। दिल्ली में बने पानी से जलने वाली इन दीयों की डिमांड सिलीगुड़ी के बाजरों में खूब देखी जा रही है। शहर के विभिन्न बाजारों में यह दीये बेधड़क बिक रहे है।जिसकी किमत 30-40 रुपये है।


बताया गया है कि इन दीयों में छोटे सेल लगे हुए हैं, जिसमें सेंसर के साथ लाइट लगी हुई है। ये दीये जैसे ही पानी के संपर्क में आते हैं तो जगमगा उठते है। व्यवसायियों का कहना है कि ये दीये कई घंटों तक ऐसे ही जलेंगे। लोग अपने घरों को सजाने के लिए जमकर इन दीयों की खरीदारी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *