सिलीगुड़ी, 26 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस पूजा के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड उतारेंगी। पूजा के दौरान विभिन्न जगहों पर छेड़खानी के मामले सामने आते है। महिलाओं को देखकर उन्हें परेशान करने का आरोप कई लोगों के खिलाफ उठते है। इसलिए इस बार शहर में महिलाओं के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड तैनात किया जाएगा।आज पूजा को लेकर हुई बैठक में पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर ने ऐसे ही जानकारी दी है। सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट ने बर्दवान रोड स्थित एक भवन में विभिन्न क्लबों और पूजा आयोजकों के साथ एक चर्चा की।
वहां पूजा की अनुमति, यातायात व्यवस्था और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। इस साल सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट इलाके में 621 दुर्गा पूजा आयोजित की जा रही हैं। पूजा की अनुमति के लिए पहले से ही ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक मल्लागुड़ी में पुलिस कमिश्नरेट में जाकर अनुमति के लिए आवेदन किया जा सकता है।