सिलीगुड़ी, 12 फरवरी (नि.सं.)। उस्ती यूनाईटेड प्राइमरी टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रतिवाद में सिलीगुड़ी में एक विरोध रैली निकाली गयी। यह रैली बाघाजतिन पार्क से शुरू होकर विभिन्न मार्गों की परिक्रमा कर पुनः बाघाजतिन पार्क में आकर संपन्न हुई।
संगठन के जिला सचिव तीर्थंकर चक्रवर्ती ने बताया कि राज्य सरकार से लंबे समय से वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर मांग की जा रही है, परंतु अभी तक इसका कोई जवाब नहीं मिला है।
इसी को देखते हुए गत मंगलवार को कोलकाता के विकास भवन में संगठन के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को ज्ञापन सौंपने के लिए निकले थे। लेकिन शिक्षा मंत्री से मिलने से पहले ही कोलकाता पुलिस ने संगठन के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इसी के विरोध में आज यह विरोध रैली निकाली है।