अलीपुरद्वार, 21 फरवरी (नि.सं.)। जयगांव में जयगांव पुलिस ने आग्नेयास्त्रों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूत्रों के आधार पर पुलिस ने जयगांव के तोर्षा ट्रनिंग इलाके में अभियान चलाकर एक ऑटो को रोक कर सहिदुल्ला अंसारी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक 9 एमएम की पिस्तौल, एक मैगजीन और एक कारतूस बरामद किया।पुलिस सूत्रों के अनुसार सहिदुल्ला अंसारी जयगांव में पिस्तौल बेचने के लिए आ रहा था। आज आरोपी को अलीपुरद्वार अदालत में पेश किया गया है।