जयगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन की दूसरी खुराक न मिलने से बुजुर्गों ने किया क्षोभ प्रकट

जयगांव, 28 जून (नि.सं.)। विभिन्न अस्पतालों में वैक्सीन की कमी के कारण अस्‍पताल में सुबह से ही लोगों की लंबी कतारें देखी जाती है। इन लाइनों में अधिकांश बुजुर्ग लोग रहते है। आरोप है कि सुबह से लंबी कतार में खड़े रहने के बावजूद बुजुर्गों को वैक्सीन लिए बगैर निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है। यहां तक कि तीन महीने बीत जाने बावजूद कुछ बुजुर्गों को वैक्सीन की दूसरी खुराक अभी तक नहीं मिल पा रही है।


ऐसा ही दृश्य आज अलीपुरद्वार जिले के जयगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिली। जहां आज कई बुजुर्ग कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक लेने के लिए पहुंचे। हालांकि, वैक्सीन न होने के कारण उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। बताया गया है कि जयगांव में वैक्सीन की पहली खुराक के तीन महीने बीत जाने के बाद भी वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिल रही है।

आज सुबह अलीपुरद्वार जिले के जयगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन की दूसरा खुराक लेने पहुंचे बुजुर्गों ने क्षोभ प्रकट किया। बताया गया है कि आज  सैकड़ों बुजुर्ग जयगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक नहीं मिली।


इसके बाद उन लोगों ने नाराजगी जताई। बुजुर्गों ने कहा कि वैक्सीन की पहली खुराक को तीन महीने बीत चुके हैं, दूसरी खुराक लेने के लिए उन्हें अस्पताल का हर दिन चक्कर लगाना पड़ता है।वैक्सीन कब उपलब्ध होगी, इस बारे में स्वास्थ्यकर्मी कोई जवाब नहीं दे रहे है। जिसके चलते उन्हें परेशानी हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *