सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (नि.सं.)। जैन सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वावधान में व सिलीगुड़ी नगर निगम के सहयोग से कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 26 नंबर वार्ड अंतर्गत मिलनपल्ली स्थित एक स्कूल में उक्त शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को टीका लगाया गया। इस दौरान लगभग 300 लोगों को टीका लगाया गया। जैन सोशल वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के सदस्य बिनय जैन ने कहा कि कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए हम आम जनता का टीकाकरण कराने का प्रयास कर रहे हैं।