सिलीगुड़ी, 23 फरवरी (नि.सं.)। जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में लगातार 5 गैंडों की मौत के लेकर वन विभाग चिंतित है। वहीं, इन गैंडों की मौत के कारणों में एन्थ्राक्स का तत्व सामने आया है। बताया गया है कि एन्थ्राक्स रोग मवेशियों से फैलती है।
इसके बाद प्रशासन ने अपनी कमर कस ली। जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के सीमा पर वन विभाग की ओर से सख्त निगरानी की व्यवस्था की गयी है। राष्ट्रीय उद्यान सलंग्न वनबस्ती व गांवों से मवेशी जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान में प्रवेश न सके इस लिये यह कदम उठाया गया है।