जलपाईगुड़ी,12 मार्च (नि.सं.)। दो स्कूलों के माध्यमिक परीक्षार्थियों के बीच विवाद होेने का मामला सामने आया है। वहीं, इस घटना में तीन परीक्षार्थी घायल हुए है। यह घटना शनिवार दोपहर को जलपाईगुड़ी शहर के आनंदमॉडल हाई स्कूल के बाहर घटी है। बताया गया है कि जलपाईगुड़ी जिला स्कूल और कालियागंज उत्तमेश्वर हाई स्कूल के माध्यमिक परीक्षार्थियों को जलपाईगुड़ी आनंदमॉडल हाई स्कूल में सीट मिली है। आरोप है कि दो दिन पहले शौचालय में दोनों स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। वह विवाद खत्म भी हो गया था।
शनिवार को जीवन विज्ञान की परीक्षा थी। कथित तौर पर जिला स्कूल के कई विद्यार्थियों ने कालियागंज उत्तमेश्वर हाई स्कूल के छात्रों की सीट नंबर फाड़ दिया गया था। जिसके बाद आज फिर से विद्यार्थियों में विवाद शुरू हो गया। परीक्षा के बाद स्कूल के बाहर जिला स्कूल के कुछ विद्यार्थियों ने उत्तमेश्वर हाई स्कूल के कुछ छात्रों को पीटा। इस घटना में मजांगीर अली, जहांगीर अली और एजाज हुसैन नामक तीन विद्यार्थी घायल हो गए। फिलहाल घायल विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई है।
घायल छात्र मजंगीर अली ने कहा कि जिला स्कूल के छात्रों ने हमें बिना वजह पीटा है। उन्होंने बाहर से लड़कों को बुलाकर हमे मारा पीटा है। कालियागंज उत्तमेश्वर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि मैं हंगमा की खबर पाकर थाने आया। प्रशासन को सूचित किया जा रहा है। अगली परीक्षा अच्छी तरह से हो इसकी व्यवस्था की जाएगी।
वहीं, जलपाईगुड़ी जिला स्कूल के प्रधानाध्यापक धर्मचांद बारोई ने कहा कि उत्तमेश्वर हाई स्कूल के विद्यार्थी हमारे जिला स्कूल के छात्रों से झमेला किया है। लेकिन सब कुछ सुलझा लिया गया है। आगामी में ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि दोनों स्कूलों के छात्र अच्छी तरह से परीक्षा दे सकें।