जलपाईगुड़ी,24 मई (नि.सं.)। महिलाओं की सुरक्षा के लिए जलपाईगुड़ी जिला पुलिस की पहल पर विनर्स वाहिनी का गठन किया गया है। बताया गया है कि राज्य के विभिन्न जगहों के साथ-साथ जलपाईगुड़ी जिला पुलिस की पहल इस विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस की इस विशेष टीम में 20 प्रशिक्षित महिला पुलिस कर्मी हैं। एक नंबर पहले ही जारी किया जा चुका है।
9083270517 पर कॉल करके शिकायत दर्ज की जा सकती है। आज जिला पुलिस की ओर से जलपाईगुड़ी थाना मोड़ पर एक एक कार्यक्रम के माध्यम से विनर्स वाहिनी का उद्घाटन किया गया है। साथ ही विनर्स वाहिनी की महिलाओं को स्कूटी सौंपे। स्कूटी के माध्यम से विनर्स वाहिनी छेड़खानी व असामाजिक गतिविधियों को रोकने के लिए गश्त करेंगी।
इस मौके पर उत्तरबंग के आईजी देवेंद्र प्रकाश सिंह, डीआईजी जलपाईगुड़ी रेंज अमित पी जवालगी, पुलिस अधीक्षक देवर्षि दत्त, जिला परिषद की सभाधिपति उत्तरा बर्मन, एसडीओ सुदीप पाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।