राजगंज, 20 दिसंबर (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिला परिषद ने आमबाड़ी हाट का कचरा डंप करने के लिए दो कचरा ढोने वाली टोटो गाड़ियां उपलब्ध कराई है। दोनों गाड़ियों को बुधवार को ग्राम पंचायत द्वारा हाट कमेटी और स्थानीय पंचायत सदस्यों को सौंप दिया गया।
दूसरी ओर, बूथ कार्यलय को भी एक कचरा टोटो उपलब्ध कराया गया है।
दरअसल, राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत में खरखरिया हाट को स्थानीय तौर पर आमबाड़ी हाट के नाम से जाना जाता है। वह हाट जलपाईगुड़ी जिला परिषद के अधीन है। अब तक बाजार के गंदे कूड़े के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं थी। नतीजन बाजार और बाजार के आसपास कूड़े-कचरे का अंबार लगा रहता था। उस दुर्गंध से न सिर्फ व्यवसायी बल्कि आसपास के इलाके के लोग भी तंग आ चुके थे। ग्राम पंचायत की ओर से मामले की जानकारी जिला परिषद को दी गई। उस आवेदन के आधार पर जिला परिषद की ओर से तीन कचड़ा धोने वाली टोटो उपलब्ध कराया गया।
ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुद्दीन अहमद ने कहा कि जिला परिषद द्वारा हाट कमेटी को दो टोटो और एक टोटो बूथ कार्यालय को दी गई है। तीनों टोटो कचरा इकट्ठा करेंगे और उसे करतोआ नदी के किनारे डंपिंग ग्राउंड में डंप करेंगे। बाद में हाट का कूड़ा इकट्ठा करने के लिए कुछ कूड़ेदान उपलब्ध कराए जाएंगे।