जलपाईगुड़ी, 21 मार्च (नि.सं.)। जलपाईगुड़ी जिले में आज से 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले चरण में इस वैक्सीन को उपलब्ध कराने के लिए जिले के विभिन्न ब्लॉकों के दो स्कूलों का चयन किया गया है।
आज जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय बालिका विद्यालय एवं जलपाईगुड़ी सोनाउल्ला उच्च विद्यालय की 100 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया जा रहा है। बाद में अन्य स्कूलों में विद्यार्थियों को वैक्सीन देने का काम शुरू किया जायेगा। वहीं, जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय बालिका विद्यालय में विद्यार्थियों को हाथ में विद्यालय का सील मारकर टीकाकरण कराने को लेकर विवाद खड़ा हो गया। आरोप है कि जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय बालिका विद्यालय में विद्यार्थियों को टीका लगाने से पहले उनके हाथों में स्कूल की सील लगाई जा रही है। हालांकि, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि सरकार के निर्देश के मुताबिक ऐसा किया जा रहा था।
दूसरी ओर, मामले की जानकारी होने पर सदर महकमाशासक सुदीप पाल, जलपाईगुड़ी नगर पालिका के चेयरमैन पापिया पाल व वाइस चेयरमैन सैकत चटर्जी मौके पर पहुंचे। इसके बाद विद्यार्थियों के हाथों पर सील मारना बंद कर दिया गया। इसके बजाय छात्रों को प्रत्येक हाथ पर एक लाल निशान के साथ विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन करने का निर्देश दिया गया।