सिलीगुड़ी, 27जनवरी (नि.सं.)। जल्दबाजी के कारण सिलीगुड़ी के गुरुंग बस्ती निवासी दिलीप महतो टोटो में सोने के जेवर भरे बैग छोड़ कर ही उतर गये। लेकिन ट्रैफिक पुलिस की मदद से उन्हें उनका बैग वापस मिल गया है।
बताया गया है कि उक्त व्यक्ति हिलकार्ट रोड स्थित एक दुकान से सोने के गहने खरीदकर घर लौट रहे थे। तभी जल्दबाजी में वे अपना गहने से भरा बैग टोटो में ही छोड़ कर उतर गये। पुलिस सूत्रों के अनुसार टोटो में सवार एक महिला ने बैग को देखा और विनस मोड़ पर ट्रैफिक कर्मियों केा इसकी जानकारी दी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने बैग को टोटो से बरामद किया।
उक्त बैग से सोने के जेवर और एक कैश मेमो मिला। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने सोने की दुकान के मालिक से संपर्क किया,जहां से यह जेवर खरिदा गया था। बाद में सभी सबूतों के आधार पर दिलीप महतो को बैग सौंप दिया गया।दिलीप महतो ने कहा कि जल्दबाजी में टोटो चालक को रूपये देने के कारण उनके जेब से बैग गिर गया।
वहीं घर पहुंचने के बाद जब उन्हें बैग वापस नाहीं मिला तो वे बेहद चिंतित हो गये।बाद में सोने की दुकान से संपर्क करने पर उन्हें पता चला कि उनका बैग ट्रैफिक पुलिस के पास है।जिसके बाद उन्हें थोड़ी राहत मिली।