अलीपुरद्वार,16 सितंबर (नि.सं.)। जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान और बक्सा बाघ प्रोजेक्ट तीन महीने तक बंद रहने के बाद आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। बताया गया है कि आज से जलदापाड़ा में जंगल सफारी और हाथी सफारी शुरू हो गई है।
इस बीच इस साल जलदापाड़ा जंगल समेत कई जंगलों में पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क बढ़ गया है।हाथी सफारी की लागत बढ़ गई है। जिससे कई लोगों को आशकां है कि पर्यटन प्रभावित हो सकता है। वहीं, बक्सा टाइगर प्रोजेक्ट में आज से जंगल सफारी शुरू हो गई है। बक्सा बाघ प्रोजेक्ट में प्रवेश के लिए शुल्क बढ़ा दिया गया है। पहले प्रति व्यक्ति शुल्क 120 रुपये था जो बढ़कर 160 रुपये हो गया है।