अलीपुरद्वार,10अगस्त (नि.सं.)। जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने हरियाली के लिए एक नया कदम उठाया है। वन अधिकारियों ने दावा किया है कि ट्री टॉप प्लांटेशन के माध्यम से हरियाली आने वाली है। वनमहोत्सव बारिश के मौसम के दौरान मनाया जाता है।
इस अवसर पर पूरे बारिश के दौरान जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के विभिन्न हिस्सों में ट्री टॉप प्लांटेशन किया जाता है। ट्री टॉप प्लांटेशन बड़े पेड़ों की शाखाओं पर वृक्ष रोपण किया जाता है। बरगद, अश्वत्थ, अंजीर, पाकुड़ के पेड़ों के बीजों को मिट्टी में मिलाकर रखा जाता है। बाद में जब उनमें अंकुर निकल आते हैं तो इन्हें मिट्टी के ढेर और बोरियों के साथ बड़े पेड़ों की शाखाओं से बांधा जाता है। इस वर्ष लगभग 200 पौधों को विभिन्न पेड़ों के साखाओं में बांधा गया है।
जलदापाड़ा के नॉथ, इस्ट, वेस्ट,चिलापाता, कोदालबस्ती इलाकों में ट्री टॉप प्लांटेशन किया गया है। आपको बता दें कि पौधों की निगरानी जीपीएस प्रणाली के माध्यम से की जाएगी। वन विभाग की ओर से बताया गया है कि आगे भी इसी तरह से कई पौधे लगाए जाएंगे।