धूपगुड़ी,16 मार्च (नि.सं.)। धूपगुड़ी ब्लॉक संलग्न धावलागुड़ी इलाके के जलढाका नदी के किनारे से ग्रामीणों ने एक हिरण को बरामद कर वन विभाग को सौंपा है। बताया गया है कि इलाके के निवासी शैलेन राय ने आज दोपहर के जलढाका नदी के किनारे बार्किंग प्रजाति के उक्त हिरण को देखा।
खबर फैलते ही इलाके के लोग हिरण को देखने के लिए इलाके में भीड़ जमाने लगे। इसके बाद घटना की जानकारी वन विभाग को दी गई। बाद में ग्रामीणों ने हिरण को वन विभाग के कर्मियों को सौंप दिया।