सिलीगुड़ी, 25 नवंबर (नि.सं.)। जल्द ही गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो बिमल गुरुंग पहाड़ पर लौटने वाले हैं।संगठन के उपाध्यक्ष विशाल छेत्री ने ऐसे ही जानकारी दी है। जल्द ही बिमल गुरुंग सिलीगुड़ी में एक जनसभा कर अपनी ताकत दिखाते हुए पहाड़ में कदम रखेंगे।
इसके लेकर बिमलपंथी गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा के नेताओं और समर्थकों ने तैयारियां शुरू कर दी है। आज सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट्स क्लब में एक पत्रकार सम्मेलन कर विशाल छेत्री ने कहा कि बिमल गुरुंग जल्द ही पहाड़ पर लौटने वाले हैं।
इतना ही नहीं वे भाजपा को दरकिनार कर तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में पहाड़ में राजनीति करेंगे। वे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की छत्रछाया में रह कर अपनी मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे।