दार्जिलिंग, 12 जून(नि.सं)। कोरोना महामारी फैलने के बाद आज दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट पहली बार दार्जिलिंग पहुंचे। सबसे पहले राजू बिष्ट ने बतासे स्थित टीबी अस्पताल के क्वारेंटाइन सेंटर का निरक्षण किया। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों को कुछ जरुरी किट बाटें। इसके बाद उन्होंने दार्जिलिंग के सरकारी महकमा अस्पताल का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक के साथ अस्पताल के विभिन्न समस्याओं को लेकर बातचीत की। बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय पहाड़ में भी कोरोना संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। इसलिए यहां भी कोरोना टेस्ट की व्यवस्था करना बेहद आवशयक है। राजू बिष्ट ने आश्वसान देते हुए कहा कि कोरोना जांच के लिए जांच मशीन लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
लेकिन, इसके लिए माइक्रो बायोलॉजिस्ट के साथ ही अन्य कुछ जरुरी व्यवस्थायों की आवश्यकता होगी। उन्होंने आगे कहा कि को-ऑर्डिनेशन में अभाव के कारण राज्य प्रशासन और जीटीए ने अब तक इस विषय में कोई पहल नहीं की है।
सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि दार्जिलिंग में कोरोना टेस्टिंग मशीन लगाने के लिए उन्होंने केंद्र स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बातचीत कर ली है। जल्द ही यहां कोरोना टेस्टिंग मशीन लग जाएगी। इस मौके पर दार्जिलिंग के विधायक नीरज जिम्बा भी मौजूद थे।